Cricket Image for Road Safety Series Will Start From The Competition Between Bangladesh And India Le (Image Source: Google)
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज से (शुक्रवार) शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से होगा। इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे सचिन तेंदुलकर जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स टीम की कमान मोहम्मद रफीक के हाथों में होगी।
इंडिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के अलावा श्रीलंका लेजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लेजेंड्स और इंग्लैंड लेजेंड्स की टीमें भी इसमें भाग ले रही हैं।
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था।