Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ने फैंस को कई यादगार पल देने का काम किया है। इस सीरीज के माध्यम से खेल के दिग्गज लंबे समय के बाद एक्शन में लौटे हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर फैंस की पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं। पीटरसन की विस्फोटक पारी युवराज के छक्के, सहवाग की निडरता और सचिन तेंदुलकर की स्टेट ड्राइव फैंस सभी का लुत्फ उठा रहे हैं।
इन सबके बीच खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते हुए भी देखा गया है। रोहन गावस्कर ने हाल ही में भारतीय लीजेंड्स ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो क्लिप में, प्रज्ञान ओझा को पूरी तरह से केक से ढका हुआ देखा जा सकता है। ओझा को इरफान, कैफ, युवराज सिंह द्वारा मिलकर केक लगाया जाता है।
इसके बाद प्रज्ञान ओझा केक लेकर युवराज सिंह की ओर भागते हैं जबकि बाएं हाथ का बल्लेबाज खुद को केक के हमले से बचाने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आता है। हालांकि बाद में कैफ की मदद से ओझा, युवराज सिंह को केक लगा देते हैं। इस बीच खिलाड़ियों के बीच जो भी बातचीत होती है वह आपका दिन बना देगी।
Attack of the Ojha !!! @YUVSTRONG12 , @pragyanojha . Let them eat cake !! pic.twitter.com/I35ByLhaSd
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) March 16, 2021