Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। इस सीरीज के माध्यम से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई।
हालांकि, लोगों को जागरुक करने वाले क्रिकेटर्स खुद ही सुरक्षित नहीं रहे पाए और रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते खुद कोरोना का शिकार हो गए। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे कई भारतीय क्रिकेटर्स के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरें सामने आने से खलबली मच गई है।
इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी यूसुफ पठान, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एस बद्रीनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब इरफान पठान भी कोरोना का शिकार बन गए हैं। इस सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कोरोना होने की खबर की पुष्टि की है।