हो गई भविष्यवाणी! Shubman Gill नहीं, Team India का अगला कप्तान बनेगा ये स्टार बल्लेबाज़; IPL में भी कैप्टेंसी का दिखा चुका है दम
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हो सकता है। गौरतलब है कि उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा ODI वाइस कैप्टन शुभमन गिल का नाम नहीं

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन हो सकता है। गौरतलब है कि उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा ODI वाइस कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम नहीं लिया है। उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो कि हाल ही में अपनी कैप्टेंसी का दम दिखाकर आईपीएल टाइटल जीत चुका है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की। रॉबिन उथप्पा का मानना है कि श्रेयर वो खिलाड़ी हैं जो कि आगामी समय में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए ये भविष्यवाणी की।
Also Read
रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे।" वो आगे बोले, "मुझे लगता है कि वो इस पंक्ति में हैं, शायद शुभमन गिल से भी आगे। उनके पास एक टीम को संभालने के लिए चरित्र और क्षमता है। मुझे लगता है कि उन्होंने इस सीज़न में बहुत कुछ सीखा है। आपको यह समझना होगा कि वह गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर - तीन बहुत मजबूत व्यक्तित्वों के साथ काम कर रहे थे।"
Robin Uthappa said "I think Shreyas Iyer is going to be the next Indian Captain". [Star Sports] pic.twitter.com/wKepoJLPXb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
गौरतलब है कि रॉबिन उथप्पा के बयान से भारतीय क्रिकेट फैंस हैरान हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में श्रेयस टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में लीडर के रोल में नहीं हैं। श्रेयस को किसी भी फॉर्मेट के लिए वाइस कैप्टन तक नहीं चुना गया है। आपको बता दें कि ODI फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, वहीं वाइस कैप्टन शुभमन गिल हैं।
दूसरी तरफ टेस्ट में भी कप्तानी रोहित शर्मा करते हैं तो उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। बात करें अगर टी20 फॉर्मेट की तो मौजूदा समय में वहां सूर्यकुमार टीम को लीड कर रहे हैं, वहीं वाइस कैप्टन अक्षर पटेल को बनाया गया है। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों से ऊपर श्रेयस को रखा जाएगा और उन्हें अगला कैप्टन चुना जाएगा, उथप्पा की बात को फैंस हज़म नहीं कर पा रहे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि ये जान लीजिए कि बतौर कप्तान श्रेयस का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग आईपीएल में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए उन्हें चैंपियन का टाइटल जितवाया था। श्रेयस की कैप्टेंसी के दम पर ही साल 2014 के बाद केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी जो कि उनके लिए आईपीएल का तीसरा टाइटल था। इतना ही नहीं, इससे पहले श्रेयस ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को भी लीड करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब वो ये खिताब जीत नहीं पाए थे। ऐसे में ये तो फैंस को मानना पड़ेगा कि श्रेयस कैप्टेंसी की खूबी रखते हैं तो अगर मौका मिलता है तो देश के लिए भी कप्तानी कर सकते हैं।