VIDEO : कभी श्रीसंत भी करना चाहते थे मैनकेडिंग, धोनी ने गुस्से में कहा था -'जा जाकर बॉलिंग कर',
किसी समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत इस समय टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी मेहनत में जुटे हुए हैं लेकिन इसी दौरान उनके साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एक मज़ेदार किस्सा...
किसी समय भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत इस समय टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी मेहनत में जुटे हुए हैं लेकिन इसी दौरान उनके साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है।
उथप्पा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी उन कुछ लोगों में से एक हैं जो श्रीसंत को संभाल सकते थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब श्रीसंत ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मैनकेडिंग के जरिए रन आउट करने की कोशिश की थी लेकिन धोनी ने उन्हें सिरे से मना कर दिया था।
Trending
उथप्पा ने यूट्यूब शो 'वेक अप विद सोरभ' के हालिया एपिसोड में इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा, “यह विश्व कप के ठीक बाद हुआ था। हम हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया से खेल रहे थे और मुझे लगता है कि ये शायद एंड्रयू साइमंड्स थे जिन्होंने बैक अप लिया था और फिर श्री (श्रीसंत) गेंदाबज़ी के दौरान रुक गए, और बेल्स गिरा दी और अंपायर से आउट की अपील करने लगे। तभी एमएस वहां से दौड़ता हुआ आया और उसे कहा कि जाओ और बॉलिंग करो।"
उथप्पा ने ये भी खुलासा किया कि माही ने अपने समय में गौतम गंभीर, श्रीसंत और खुद उथप्पा जैसे गुस्से वाले खिलाड़ियों को काफी नियंत्रण में रखा। उनकी यही काबिलियत उन्हें बाकी कप्तानों से अलग करती है।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now