रोहित - मयंक का ऐतिहासिक कारनामा, बतौर ओपनर टेस्ट में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी
3 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 324 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मयंक अग्रवाल 138 रन और पुजारा 6 रन
3 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 324 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मयंक अग्रवाल 138 रन और पुजारा 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
केशव महाराज ने रोहित शर्मा ने स्टंप आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। रोहित शर्मा ने अपने 176 रनों की पारी में 244 गेंद का सामना किया।
Trending
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की। ऐसा कर रोहित और मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है । मयंक और रोहित शर्मा के तीसरी ऐसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी बने जिनके नाम ओपनिंग करते हुए 300 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।
रोहित - मयंक के अलावा ऐसा कारनामा साल 1956 में विनू मांकड़ और पंकज रॉय ने की थी जब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 413 रनों की साझेदारी कर डाली थी। वहीं राहुल द्रविड़ और सहवाग ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर 410 रनों की साझेदारी की थी।