रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टेस्ट में बतौर ओपनर जमाया पहला शतक Images (Twitter)
2 अक्टूबर। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट में पहला शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने जब अपना टेस्ट डेब्यू साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाप कोलकाता टेस्ट में किया था तो शतकीय पारी खेली थी। अपने टेस्ट डेब्यू में रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली थी।
इस बार बतौर ओपनर पहली ही पारी में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर कमाल कर दिया है। रोहित शर्मा ने 154 गेंद पर शतक जमाया और अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। । अब ये देखना है कि बतौर ओपनर अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा कितने रनों की पारी खेलते हैं। टेस्ट में रोहित का यह चौथा शतक है।
ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल