भारत साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार को भुलाने की कोशिश में है, और अब वनडे में वापसी की उम्मीदें फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर आ टिकी हैं। दोनों दिग्गज रांची में पहले वनडे से पहले प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम है, खासकर तब जब गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं।
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। रांची में रविवार (30 नवंबर) को खेले जाने पहले मैच से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी नेट्स में जमकर मेहनत करती दिखी। दोनों ने करीब सेशंस में लंबा समय बिताया और खूब शॉट्स का अभ्यास किया।
साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में जिस तरह हराया, उसने टीम को झकझोर कर रख दिया है। यही वजह है कि अब सबकी नज़रें वनडे टीम पर हैं, जहां रोहित और विराट की वापसी बड़ी सकारात्मक खबर है। टेस्ट हार के बाद कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में वनडे सीरीज जीतना टीम के लिए बेहद ज़रूरी हो चुका है।