आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है और इससे पहले सभी टीमें जमकर पसीना बहाती हुई दिख रही हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है जो अपने प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन प्रैक्टिस से ज्यादा टीम बॉन्डिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए दिखे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर से बातचीत करते हुए भी देखा गया।
इस वीडियो में कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन को भी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है जबकि जसप्रीत बुमराह इस वीडियो में युवाओं का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, फ्रैंचाइज़ी के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रोहित और अर्जुन की बातचीत काफी मज़ेदार रही।
रोहित वीडियो में अर्जुन का परिचय देते हुए कहते हैं, "ये हैं सिर्फ और सिर्फ अर्जुन तेंदुलकर।" इसके बाद हिटमैन मराठी में अर्जुन से उनके परिवार के बारे में पूछते हैं। इसके बाद जब रोहित सारा तेंदुलकर का हाल चाल पूछते हैं, तो अर्जुन कहते हैं कि वो तो लंदन में है।