मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोहित ने 12 साल बाद पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली।
टी-20 में 500 छक्के
रोहित टी-20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर हिटमैन ने यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे आगे इस लिस्ट में क्रिस गेल (1056), कीरोन पोलार्ड (860), आंद्रे रसेल (678) औऱ कॉलिन मुनरो (548) हैं।
Batters with 500 or more sixes in Men’s T20 cricket
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 14, 2024
1056 - Chris Gayle
860 - Kieron Pollard
678 - Andre Russell
548 - Colin Munro
500 - Rohit Sharma*