Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार, 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज (AUS vs IND ODI Series) में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कई खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
500 इंटरनेशनल मैचः ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाला पहले वनडे मैच रोहित शर्मा के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। जान लें कि वो भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिर्फ चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले टीम इंडिया के लिए सिर्फ सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550 मैच), महेंद्र सिंह धोनी (535), और राहुल द्रविड़ (504 मैच) ने ही ये कारनामा किया है।
50 इंटरनेशनल सेंचुरी: हिटमैन ऑस्ट्रेलिया टूर पर अगर 1 सेंचुरी ठोकते हैं तो वो अपने इंटरनेशनल करियर में 50वीं इंटरनेशनल सेंचुरी पूरी कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए ये कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी होंगे। जान लें कि भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 100 और विराट कोहली ने 82 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी है।