रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा तीन गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग तो हो ही रही है लेकिन साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और एमएस धोनी के तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले तीन ओवरों में ही मुंबई को तीन झटके दे दिए। इस मैच में मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं उतरे और उन्होंने कैमरुन ग्रीन को ओपनिंग के लिए भेजा लेकिन ना तो ग्रीन चले और ना ही रोहित शर्मा चले।
रोहित शर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए। मुंबई के पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ रोहित 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए थे और इस मैच में भी यही कहानी दिखी जब वो दीपक चाहर की गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए। इस बार भी उनके नाम के आगे 3 गेंदों में 0 ही था और इस मैच में शून्य पर आउट होने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
Trending
रोहित अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज और कप्तान बन गए हैं। ये 16वीं बार है जब रोहित शर्मा आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हुए हैं जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। जबकि एक कप्तान के रूप में भी वो सबसे ज्यादा (10) बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बना चुके हैं।
Rohit Sharma!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 6, 2023
Live #CSKMI Score @ https://t.co/uq7IeaG32p pic.twitter.com/jaZKjTPh7o
Also Read: IPL T20 Points Table
रोहित के बाद इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तीन खिलाड़ी हैं। रोहित के बाद दिनेश कार्तिक (15), मंदीप सिंह (15) और सुनील नारायण (15) सबसे ज्यादा बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं, अंबाती रायडू 14 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। रोहित के नाम इस शर्मनाक रिकॉर्ड के दर्ज होने के अलावा फैंस भी उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें आईपीएल छोड़कर आराम करना चाहिए।