Advertisement

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी से बनाया आनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में की एबी डी विलियर्स की बराबरी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 05, 2023 • 15:38 PM
रोहित शर्मा ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी से बनाया आनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में की
रोहित शर्मा ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तूफ़ानी पारी से बनाया आनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस लिस्ट में की (Rohit Sharma)
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 24 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

रोहित एक साल में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए है। इस पारी के बाद रोहित के साल 2023 में 58 छक्के हो गए है। इस लिस्ट में उन्होंने एबी डी विलियर्स की बराबरी की है, जिन्होंने 2015 में वनडे इंटरनेशनल में 58 छक्के जड़े थे।

Trending


इसके अलावा रोहित बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए है। 2023 वर्ल्ड कप में 22वां का छक्का जड़कर इयॉन मोर्गन की बराबरी की। मोर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैड की कप्तानी करते हुए 22 छक्के जड़े थे।

बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने अपनी पारी से भारत को धमाकेदर शुरुआत दी और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े।

टीमें

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

South Africa: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी


Cricket Scorecard

Advertisement