भारत में क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटर्स को भगवान तक का दर्जा दिया जाता है। ऐसे ही इन क्रिकेटर्स को उनके नाम के साथ-साथ उनके जर्सी नंबर से भी पहचाना जाता है और फैंस के बीच तो ये जर्सी नंबर ही इन खिलाड़ियों की पहचान होती है। जैसे विराट कोहली का जर्सी नंबर 18, एमएस धोनी का 7 और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर 10 रहा है, वैसे ही रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है और इस जर्सी नंबर की क्या वैल्यू है ये हमें एक वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद पता चल सकता है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरी की पूरी क्रिकेट टीम ही रोहित शर्मा की तरह 45 नंबर जर्सी पहनकर खेल रही है। ये वीडियो मध्यप्रदेश की एक लोकल टीम का है और ये पूरी टीम ही रोहित शर्मा की जबरदस्त फैन है।
वैसे तो हिटमैन के पूरी दुनिया में करोड़ों फैंस हैं और वो रोहित के जर्सी नंबर 45 से बहुत प्यार भी करते हैं लेकिन शायद ये पहला मौका होगा जब किसी क्रिकेटर के फैंस ने किसी क्रिकेट मैच में एक ही जर्सी नंबर के साथ मैच खेला हो। इस क्रेज़ी टीम का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma fans wearing Jersey number 45 in a local cricket tournament in MP.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 11, 2024
- The craze for Hitman. pic.twitter.com/jS3nzjC4qU