45 number jersey
Advertisement
WATCH: रोहित के लिए फैंस की गज़ब दीवानगी, क्रिकेट मैच में पूरी टीम ने पहनी 45 नंबर की जर्सी
By
Shubham Yadav
February 12, 2024 • 13:06 PM View: 605
भारत में क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटर्स को भगवान तक का दर्जा दिया जाता है। ऐसे ही इन क्रिकेटर्स को उनके नाम के साथ-साथ उनके जर्सी नंबर से भी पहचाना जाता है और फैंस के बीच तो ये जर्सी नंबर ही इन खिलाड़ियों की पहचान होती है। जैसे विराट कोहली का जर्सी नंबर 18, एमएस धोनी का 7 और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर 10 रहा है, वैसे ही रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है और इस जर्सी नंबर की क्या वैल्यू है ये हमें एक वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद पता चल सकता है।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरी की पूरी क्रिकेट टीम ही रोहित शर्मा की तरह 45 नंबर जर्सी पहनकर खेल रही है। ये वीडियो मध्यप्रदेश की एक लोकल टीम का है और ये पूरी टीम ही रोहित शर्मा की जबरदस्त फैन है।
Advertisement
Related Cricket News on 45 number jersey
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement