7000 Runs और 300 Sixes! रोहित शर्मा की 81 रनों की तूफानी पारी में गुजरात के खिलाफ बने यह दो बड़े रिकॉर्ड्स, क्या आप पकड़ पाए?
एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और इसी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने दो बड़े माइलस्टोन अपने नाम किए।

एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला और इसी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने दो बड़े माइलस्टोन अपने नाम किए। मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए रोहित ने एक खास आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रच दिया। हिटमैन के नाम अब IPL में दो ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं, जिन्हें बहुत कम भारतीय बल्लेबाज़ ही छू पाए हैं।
आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्ला कुछ ऐसे चलाया कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। मुल्लांपुर स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने महज 43 रन की दरकार को पार कर आईपीएल में 7000 रन पूरे कर लिए। ये कारनामा उन्होंने 271वें मैच में एक जोरदार छक्के के साथ किया।
Milestone Unlocked x
mdash; IndianPremierLeague (IPL) May 30, 2025
Rohit Sharma with his th TATAIPL fifty of the season
Updates https://t.co/R4RTzjQfph GTvMI | Eliminator | TheLastMile | ImRo45 pic.twitter.com/Tmw3HqugN5
इतना ही नहीं, इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों में अपनी 47वीं IPL फिफ्टी भी पूरी की और छक्कों के मामले में एक नया मील का पत्थर छू लिया। रोहित अब IPL इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने किया था, जिन्होंने RCB, KKR और पंजाब के लिए खेलते हुए ये आंकड़ा छुआ था।
Rohit Sharma becomes the first Indian to complete 300 Sixes in the IPL History.
mdash; All Cricket Records (Cric_records45) May 30, 2025
Most IPL Sixes
357 – Chris Gayle (141 innings)
300 – Rohit Sharma (266 innings)
291 – Virat Kohli (258 innings)
264 – MS Dhoni (242 innings)
251 – AB de Villiers (170 innings) pic.twitter.com/oTga7j3G4y
इस मैच से पहले रोहित का प्लेऑफ में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, औसत सिर्फ 15 का था। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने ना सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि मुंबई को एक मजबूत शुरुआत भी दी। जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके 4 छक्के शामिल रहे।
विराट कोहली के बाद रोहित IPL में 7000+ रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के नाम अभी 8618 रन हैं।