टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनके मजाकिया अंदाज़ के लिए जाना जाता है और वो ना सिर्फ अपने विशाल छक्कों से लोगों को हैरान करते हैं बल्कि अपनी हाजिरजवाबी से पत्रकारों की भी बोलती बंद कर देते हैं। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भी उन्होंने अपने एक जवाब से फैंस को खुश कर दिया।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जहां एक पत्रकार ने रोहित से उनके सलामी जोड़ीदार के बारे में पूछा। इस पत्रकार ने अपने सवाल में पूछा, क्या कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली को भी ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने एक बार फिर पत्रकार के मज़े ले लिए और अपने जवाब में कहा, "आप देख लिजिये कल टॉस के बाद कौन आएगा, थोड़ा सीक्रेट हमको भी रखने दो यार।"
IS THAT U RAZI HAIDER@razi_haider @mohsinaliisb
— AKASH KAUNDAL (@AKASH__47__) August 27, 2022
RAAZ REHNA DO BRO#INDvsPAK pic.twitter.com/iX2dCLYZaK