बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर से पुराना अंदाज़ दिखा। रोहित फील्ड में अपने साथी खिलाड़ियों को गुस्सा होते भी दिखते हैं और इस टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित एक फील्डर पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। रोहित इस वीडियो में कहते हैं, 'ओए, सोए हुए हैं सब लोग।' वायरल हुए वीडियो में ये स्पष्ट नहीं है कि रोहित शर्मा किस पर चिल्ला रहे हैं लेकिन उनके चीखने से साफ है कि वो किसी खिलाड़ी से खुश नहीं थे। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit sharma the captain pic.twitter.com/pJoFtgRXdH
— SKIPPER (@skipperjatt) September 21, 2024
वहीं, रोहित की बात करें तो वो बल्ले से इस टेस्ट में फ्लॉप नजर आए, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित पहले टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने कुल 11 रन बनाए। टेस्ट की दोनों पारियों में दोहरे अंक में स्कोर न कर पाने का ये उनका चौथा मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ उनके टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने चार टेस्ट और पांच पारियों में 8.80 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 21 रन रहा है।