इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने वाली है। इस बड़े मैच से पहले रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से मुलाकात की और पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की सफलता में योगदान के लिए मोहम्मद सिराज को उनकी टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियंस रिंग भेंट की।
सिराज ने खास तौर पर अमेरिका में भारत के पहले कुछ मैचों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले साल नमन अवॉर्ड्स में भारतीय टीम को चैंपियंस रिंग भेंट की गई थी और सिराज उस समारोह का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में रोहित ने उस कमी को पूरा करने का फैसला किया और एक खास मौके पर तेज गेंदबाज से मिले और उन्हें उनकी अंगूठी दी।
भारतीय कप्तान ने कहा कि सिराज को समारोह में आना चाहिए था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सिराज को अंगूठी भेंट करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।रोहित ने कहा, "ये मोहम्मद सिराज के लिए है। उन्हें समारोह में आना था और उन्होंने हमारे टी-20 अभियान में अहम भूमिका निभाई। इसलिए, मैं गर्व के साथ उन्हें एक बहुत ही खास अंगूठी भेंट कर रहा हूं।"
@mdsirajofficial receives a special ring from #TeamIndia Captain @ImRo45 for his impactful contributions in the team's victorious ICC Men's T20 World Cup 2024 campaign @Dream11 pic.twitter.com/dHSnS4mwu1
— BCCI (@BCCI) May 5, 2025