भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत की पहली इनिंग में 11 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच हिटमैन का गुस्सा भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, हिटमैन को अंपायर ने गलत आउट दिया था जिसके कारण वो थोड़ा नाराज दिखे। ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के चौथे ओवर में घटी थी। मेहदी हसन ने पांचवीं बॉल रोहित के पैड पर मारी थी जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने हिटमैन को आउट दे दिया।
इस फैसले से रोहित बिल्कुल भी खुश नहीं थे ऐसे में उन्होंने तुरंत DRS का इस्तेमाल करके अंपायर के फैसले को चैलेंज किया। इसके बाद जब थर्ड अंपायर ने घटना की जांच की तो ये पाया कि बॉल विकेट को हिट नहीं करता जिस वजह से रोहित आउट नहीं हैं। यही वजह है रोहित अंपायर से गुस्सा दिखे। वो रिव्यू देखने के बाद कुछ बोलते भी नजर आए जिससे उनकी नाराजगी झलक रही थी।
Still trying to wrap our heads around this one!
— JioCinema (@JioCinema) September 30, 2024
Skipper Rohit Sharma departs right after surviving an LBW scare #INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/59vFrwgKZt