Rohit Sharma Stats: आईसीसी क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) बेहद करीब है और सभी टीमें इस बडे़ टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कसनी शुरू कर चुकी हैं। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 फॉर्म एक चिंता का विषय है। हिटमैन भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दिलवाते हैं, लेकिन रन चेज के दौरान पिछले पांच टी20 मैचों में रोहित बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
रन चेज करते हुए हिटमैन ने पिछले पांच टी20 मुकाबलों में चार बार एक भी रन नहीं बनाया है यानी वो बिना खाता खोले ही अपना विकेट खोकर पवेलियन लौटे हैं। इस दौरान सिर्फ एक बार ही वो अपना खाता खोल सके और उसके बावजूद सिर्फ 4 रन ही बना पाए। आपको एक बार फिर बता दें कि हिटमैन के ये आंकड़ें टी20 फॉर्मेट में रन चेज के साथ जुड़े हैं।
Rohit Sharma's Struggle In Run-Chases! #INDvAFG #IPL2024 #T20WorldCup #RohitSharma pic.twitter.com/kQM6iAIZTB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 15, 2024
ये भी पढ़ें : AI DeepFake का शिकार बने सचिन तेंदुलकर... फेक वीडियो को शेयर करके बयां किया दुख