विजय हजारे ट्रॉफी में लंबे समय बाद वापसी करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जहां अपने-अपने शानदार शतक से फैंस का दिल जीता, वहीं मैदान पर एक बेहद भावुक पल भी देखने को मिला। मुंबई की जीत के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जर्सी पहने एक नन्हे फैन को गले लगाकर सभी का दिल छू लिया। यह खूबसूरत और इंसानी पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बुधवार (24 दिसंबर) को मुंबई और सिक्किम के मुकाबले के बाद मैदान पर एक बेहद भावुक और खास पल देखने को मिला। भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जर्सी पहने एक छोटे फैन को गले लगाकर खेल भावना की शानदार मिसाल पेश की।
दरअसल हुआ यूं कि मैच खत्म होने के बाद एक नन्हा फैन विराट कोहली की नंबर 18 टेस्ट जर्सी पहनकर रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उनके पैर छूने की कोशिश करने लगा। रोहित ने तुरंत उसे रोका और झुककर प्यार से गले लगा लिया। इस पल पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ प्रतिक्रिया दी। वहीं, मैदान के इस भावुक दृश्य ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां फैंस रोहित शर्मा के इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।