Rohit Sharma interviews Virat Kohli: रोहित शर्मा ने विराट कोहली से सवाल पूछते हुए कहा, ' आपका 71वां शतक पूरा भारत इंतजार कर रहा था। इंडिया से ज्यादा आप इंतजार कर रहे थे। जो टाइम आपने स्पेंड किया अपने खेल के टाइम हमें पता था ये होना ही था। लेकिन, आज का ये इनिंग काफी ज्यादा स्पेशल है क्योंकि हमें जीतकर खत्म करना था। तो आप अपने इनिंग्स के बारे में थोड़ा बताइए?'
रोहित शर्मा के लंबे चौड़े सवाल को सुनकर विराट कोहली हंस पड़ते हैं और सबसे पहले कहते हैं, 'ये इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है पहली बार मेरे साथ।' विराट की हंसी देखकर रोहित कहते हैं, 'हिंदी इंग्लिश मिक्स करने का प्लान था मेरा लेकिन, अब हिंदी का इतना अच्छा रिदम मिला तो मैंने सोचा चलो हिंदी में ही बात करते हैं।'
विराट हंसने के बाद रोहित के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, 'हमारे लिए ये टूर्नामेंट भी जरूरी था लेकिन हम सबको पता है हमारा मेन गोल क्या है। वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्वकप है। हम उसके लिए तैयारी कर रहे हैं और उससे सीख रहे हैं। मैं काफी लंबे टाइम बाद वापस आया हूं लंबे टाइम से मैंने बैट नहीं छुआ। लेकिन, तुम लोगों की तरफ से मुझे जो स्पेश मिला उससे मुझे काफी मदद मिली।'
This is such a fantastic interview between Virat Kohli and Rohit Sharma. pic.twitter.com/Z8clKxq8aJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2022