पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बेस्ट कप्तान कहा है। सहवाग ने एमएस धोनी को आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान चुना है। हालांकि सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित चेन्नई के कप्तान धोनी से आगे हैं।
सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि धोनी के बाद रोहित इस टूर्नामेंट (आईपीएल) के बेस्ट कप्तान है। जिस तरह से वह खेल को समझते हैं और रणनीतिक बदलाव करते हैं वह बहुत शानदार है।”
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 11वें ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड को बुलाया था,जिसे देखकर काफी लोग हैरान हुए थे। पोलार्ड कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने नीतीश राणा का विकेट निकाला। रोहित के इस फैसले की सहवाग ने तारीफ की थी।
