Advertisement
Advertisement
Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, एमएस धोनी के बाद ये है IPL इतिहास का सबसे बेस्ट कप्तान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बेस्ट कप्तान कहा है। सहवाग ने एमएस धोनी को आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान चुना है। हालांकि सबसे...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 25, 2020 • 17:18 PM
Virender Sehwag
Virender Sehwag (Image Credit: Twitter)
Advertisement

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बेस्ट कप्तान कहा है। सहवाग ने एमएस धोनी को आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान चुना है। हालांकि सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित चेन्नई के कप्तान धोनी से आगे हैं। 

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि धोनी के बाद रोहित इस टूर्नामेंट (आईपीएल) के बेस्ट कप्तान है। जिस तरह से वह खेल को समझते हैं और रणनीतिक बदलाव करते हैं वह बहुत शानदार है।”

Trending


कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 11वें ओवर में दिनेश कार्तिक का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए कीरोन पोलार्ड को बुलाया था,जिसे देखकर काफी लोग हैरान हुए थे। पोलार्ड कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने नीतीश राणा का विकेट निकाला। रोहित के इस फैसले की सहवाग ने तारीफ की थी। 

सहवाग ने कहा, अगर रोहित की जगह कोई और कप्तान होता तो वह राणा के खिलाफ गेंदबाजी के लिए कृणाल पांड्या को लाता। अगर रोहित उन्हें किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ इस्तेमाल करते तो उन्हें काफी रन पड़ते। आमतौर पर एक ओवर में 25 रन तक पड़ जाते हैं लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हुआ।”

मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच 28 अक्टूबर (सोमवार) को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement