'रोहित शर्मा इकलौता है जो इस वर्ल्ड कप को जीतने का हकदार '-PAK क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान पर कही दिल (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म हैं और उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 6 पारियों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी सुपर 8 राउंड मुकाबले में रोहित ने शानदार तूफानी पारी खेलकर भारत की सेमीफाइनल में सीट पक्की और विरोधी टीम को बाहर रास्ता दिखाया।
रोहित ने 42 गेंदों में 7 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी खेली जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली 24 रन की जीत में अहम साबित हुई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस पारी के बाद रोहित शर्मा की जकमर तारीफ की और उन्होंने इस वर्ल्ड कप को जीतने का इकलौते हकदार हैं।