भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार (19 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। रोहित दो आईसीसी टूर्नामेंट के पहले संस्करण का फाइनल खेलना वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि रोहित साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले को जीतकर भारत पहला टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था।
बता दें कि इंग्लैंड में टेस्ट मैच में रोहित पहली बार भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का रिकॉर्ड अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।