भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, आज यानि 27 फरवरी को आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के आखिरी पलों में रोहित शर्मा काफी मज़े के मूड में दिखे और इसी दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दूसरा टी-20 हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में कड़ाके की ठंड में खेला गया और धर्मशाला में मैच से पहले काफी बारिश भी हो रही थी जिस वजह से ठंड काफी बढ़ गई थी। हालांकि, इस ठंड के मौसम में रोहित शर्मा ने कैमरामैन के मज़े ले लिए।
दरअसल, हुआ ये कि ठंड के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में कॉफी पी रहे थे और तभी कैमरामैन ने फोकस उन पर कर दिया। जब कैमरामैन रोहित पर फोकस कर रहा था, तभी रोहित ने ये देख लिया और उन्होंने कैमरामैन के मज़े लेते हुए कॉफी ऑफऱ कर दी। इस दौरान रोहित के एक्सप्रेशन भी काफी मज़ेदार थे।
Just what you need in the cold Dharamsala weather @ImRo45 pic.twitter.com/xUgz8W9ERR
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022