शुभमन गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रिकॉर्ड 208 रन बनाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं, वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन बार इस उपलब्धि को हासिल किया है।
शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद रोहित शर्मा का एक पुराना ट्वीट सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित का ये ट्वीट सिर्फ दो शब्दों का है लेकिन इन दो शब्दों में उन्होंने ये बता दिया था कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का आने वाला सितारा होगा और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है।
इस सबकी शुरुआत साल 2020 में शुभमन गिल के ट्वीट से होती है जब शुभमन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए रोहित को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी और लिखा था, "वैसे रोहित शर्मा से बेहतर पुल शॉट कोई नहीं मार सकता, हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा।"