रोहित शर्मा ()
हैदराबाद, 12 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के 11वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है। हिट मैन रोहित शर्मा बिली स्टानलेक की गेंद पर शाकिब अल हसन के द्वारा लपके गए। रोहित शर्मा ने 11 रन की पारी खेली। अपनी पारी में रोहित शर्मा एक चौका और एक छक्का जमाए।
पूर्व चैंपियन हैदराबाद लीग में अपना पहला मैच जीत चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हार चुकी हैं। जहां एक तरफ मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।