Rohit Sharma (Twitter)
28 सितंबर,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस अहम सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने हिटमैन रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।
लेकिन सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा (0) ओपनिंग के रोल में फ्लॉप हो गए औऱ अपना खाता भी नहीं खोल सके। रोहित पारी के दूसरे ही ओवर में वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। लाल गेंद के क्रिकेट में बतौर ओपनर उनका ये पहला मुकाबला है।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान एडिन मार्करम ने 100 और टेम्बा बावुमा ने नाबाद 87 रन की पारी खेली।