IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद टेस्ट में जीत दिला सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 25 जनवरी को होगा मुका (Indian Test Team)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो इस मैच में मेजबान टीम को जीत दिला सकते हैं। इन तीन खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी शामिल कर सकते हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
कप्तान रोहित इस लिस्ट का हिस्सा हैं। हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 54 मैचों में 3737 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान रोहित ने 2002 रन भारत में बनाए हैं, वहीं हिटमैन के बैट से इंग्लिश टीम के खिलाफ लगभग 50 की औसत से 9 मैचों में 747 रन निकले हैं। रोहित के टेस्ट आंकड़ें इंग्लैंड के खिलाफ काफी दमदार हैं, ऐसे में वो भारतीय टीम को अपनी दमदार बल्लेबाजी से जीत दिलवाने में अहमद भूमिका निभा सकते हैं।