भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेशक चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में मैच जीतने में सफल रहे हैं लेकिन टॉस के दौरान उनकी बदकिस्मती का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में लगातार 10वीं बार वनडे में टॉस हार गए। ये सिलसिला अहमदाबाद में 2023 वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू हुआ और तब से ये जारी है।
दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में रोहित से ये उम्मीद थी कि वो टॉस जीतेंगे लेकिन वो एक बार फिर टॉस हार गए। हालांकि, टॉस के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टॉस हारने के बाद रोहित की प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है।
इस दौरान रोहित से थोड़ा दूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक भी खड़े थे और टॉस हारने के बाद रोहित दिनेश कार्तिक को डांट लगाते हुए दिखे। उन्हें ऑन कैमरा ये कहते हुए सुना गया कि तू निकल। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
I thought Rohit was talking to his teammates but it was Dinesh Karthik to whom Rohit Sharma having fun after losing the toss. Rohit to DK like : "tu panoti nikal" #INDvsNZ
— (@rushiii_12) March 2, 2025
The Shana pic.twitter.com/qeZHT5szv6