Advertisement

'ये तो डेंजर बॉलर है भाई, सबसे डेंजर', DK से बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई। हिटमैन को दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए सुना गया।वीडियो को आईसीसी ने शेयर किया है।

Advertisement
Cricket Image for Rohit Sharma Tells Dinesh Karthik That Mohammed Shami Is Most Dangerous Bowler
Cricket Image for Rohit Sharma Tells Dinesh Karthik That Mohammed Shami Is Most Dangerous Bowler (Rohit Sharma and Dinesh Karthik)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 22, 2022 • 03:49 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मस्ती भरे मूड में नजर आए। रोहित शर्मा से जुड़े इस मस्ती भरे वीडियो को आईसीसी ने अपने ऑफिशियरल वेबसाइट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप को बनाने के लिए स्टंप माइक का इस्तेमाल किया जहां रोहित शर्मा की फनी बातें रिकॉर्ड हुईं। रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी प्रैक्टिस करते हुए देखा जाता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 22, 2022 • 03:49 PM

वहीं एक समय ऐसा आता है जब रोहित शर्मा मोहम्मद शमी की बॉलिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं। रोहित शर्मा को कहते हुए सुना जाता है, 'ये तो डेंजर बॉलर है भाई,सबसे डेंजर।'रोहित शर्मा ने इस नेट सेशन के दौरान शमी की बॉलिंग पर काफी ज्यादा बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को उनके रन-अप और लय, लाइनों और लैंथ के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी।

Trending

हालांकि, इस दौरान मुख्य बात यह थी कि रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को बगल के नेट पर बता रहे थे कि शमी सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित भी किया।

यह भी पढ़ें: हाईवोल्टेज ड्रामा: अंपायर ने दिया विवादित फैसला, लड़ने पहुंच गए उस्मान ख्वाजा

शमी ने इस अभ्यास मैच में सबसे जरूरी 20वां ओवर फेंका जिसमें उन्होंने महज 4 रन खर्च करके 3 विकेट झटके। शमी की धारधार गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में प्रैक्टिस मैच में शिकस्त देने में कामयाबी पाई थी।

Advertisement

Advertisement