रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान मस्ती भरे मूड में नजर आए। रोहित शर्मा से जुड़े इस मस्ती भरे वीडियो को आईसीसी ने अपने ऑफिशियरल वेबसाइट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप को बनाने के लिए स्टंप माइक का इस्तेमाल किया जहां रोहित शर्मा की फनी बातें रिकॉर्ड हुईं। रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी प्रैक्टिस करते हुए देखा जाता है।
वहीं एक समय ऐसा आता है जब रोहित शर्मा मोहम्मद शमी की बॉलिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं। रोहित शर्मा को कहते हुए सुना जाता है, 'ये तो डेंजर बॉलर है भाई,सबसे डेंजर।'रोहित शर्मा ने इस नेट सेशन के दौरान शमी की बॉलिंग पर काफी ज्यादा बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को उनके रन-अप और लय, लाइनों और लैंथ के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी।
हालांकि, इस दौरान मुख्य बात यह थी कि रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक को बगल के नेट पर बता रहे थे कि शमी सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के स्कवॉड में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित भी किया।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) October 22, 2022