रोहित शर्मा के यो- यो टेस्ट में फेल होने पर भारत की वनडे टीम में यह दिग्गज होगा शामिल Images (Twitter)
19 जून। इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा का यो- यो टेस्ट आज होना है। रोहित शर्मा का यो- यो टेस्ट बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में होना है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई ने खास पर्मिशन ली थी कि उनका यो- या टेस्ट 19 जून हो। ऐसे में आज ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि द हिट मैन यो- यो टेस्ट में पास होंगे या नहीं।
वैसे आपको बता दें कि आईपीएल के पहले रोहित शर्मा यो- यो टेस्ट में फेल हो गए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने किसी आशंका के तहत रहाणे को विकल्प के तौर पर तैयार रखा है।