'IPL में पूरे 14 मैच खेलता है लेकिन इंडिया की बारी रेस्ट', रोहित शर्मा पर भड़के फैंस
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी एशिया कप मैच में आराम करने का फैसला किया लेकिन उनके इस फैसले पर फैंस सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को अपने आखिरी एशिया कप मैच में हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ पॉज़ीटिव भी देखने को मिले लेकिन फैंस कप्तान रोहित शर्मा के रेस्ट लेने से काफी नाखुश दिखे। इस मैच में रोहित ने आराम लेने का फैसला लिया और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते हुए दिखे।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शानदार फ़ॉर्म दिखाते हुए अर्द्धशतक लगाया था ऐसे में फैंस चाहते थे कि रोहित अच्छी फॉर्म को अफगानिस्तान के खिलाफ भी जारी रखें लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित ने रेस्ट लेने का फैसला किया। रोहित के इस फैसले पर टीम इंडिया के फैंस काफी भड़के दिखे। रोहित को अक्सर फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है।
Trending
एक फैन ने तो रोहित पर सवाल उठाते हुए ये तक कह दिया कि वो आईपीएल में तो लगातार 14 मैच खेलते हैं, लेकिन जब देश के लिए खेलने की बारी आती है तो लगाातर पांच मुकाबले भी नहीं खेल पाते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया था लेकिन फैंस ने रोहित पर ही निशाना साधा और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
आइए देखते हैं कि फैंस रोहित पर किस तरह से अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
I don't understand indian team we hardly see any other captain take break in the big tournaments but our captains and players has made this a joke if they can play 14 regular matches in ipl then why can't they play for country that's sure this way forget the world Cup
— Gavy Avast (@Avastga) September 8, 2022
Rohit Sharma scared of Fazal faarooqi as he's left arm swing bowler
— need not know (@Nknownlegend19) September 8, 2022