इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में सूर्यकुमार यादव ने अपने शतक से समां बांध दिया लेकिन उनकी आतिशी पारी भी भारत को जीत ना दिला सकी और अंत में इंग्लैंड ने 17 रन से मैच जीतकर क्लीन स्वीप को टाल दिया। सूर्यकुमार की इस पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है लेकिन इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रोहित ने ये ट्वीट 10 दिसंबर, 2011 को किया था और उनका ये ट्वीट फैंस को बताता है कि उन्होंने 11 साल पहले ही सूर्यकुमार के टैलेंट को पहचान लिया था। रोहित ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, "अभी-अभी यहां चेन्नई में BCCI पुरस्कार समारोह से फ्री हुआ। कुछ रोमांचक क्रिकेटर्स आ रहे हैं और मुंबई से सूर्यकुमार यादव भविष्य में देखने लायक होंगे!"
रोहित का ये ट्वीट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो हिटमैन की भी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ आईपीएल में सूर्यकुमार पर काफी भरोसा जताया बल्कि अब वो टीम इंडिया के लिए भी उन्हें काफी मौके दे रहे हैं और इस पारी के बाद तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार यादव ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।