टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड के लिए वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई कर लिया है। वो ग्रुप सी में अपने सभी मुकाबले जीतकर अगले राउंड तक पहुंची है। इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ये हरफनमौला खिलाड़ी दूसरी बार पिता बना है और वो अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए टीम का साथ छोड़कर वापस अपने घर लौट गए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद इसकी जानकारी दी है। Windies Cricket ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट किया और ये बताया कि रोमारियो शेफर्ड दूसरी बार पिता बने हैं और वो वेस्टइंडीज का कैंप फिलहाल छोड़ चुके हैं। हालांकि रोमारिया शेफर्ड मंगलवार, 18 जून को टीम में वापसी करेंगे।
SQUAD UPDATE
— Windies Cricket (@windiescricket) June 17, 2024
Romario Shepherd has left the West Indies camp to be present for the birth of his second child, Romaire Shepherd.
He will return to the squad tomorrow, Tuesday, June 18. pic.twitter.com/mQhBYtMWUs
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज का आखिरी ग्रुप मुकाबला अफगानिस्तान के साथ था जिसमें रोमारियो शेफर्ड की जगह ओबेड मैककॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ये मैच डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां कैरेबियाई बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए। इस मैच में निकोलस पूरन ने 53 बॉल पर 98 रन ठोके जिसके दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 218 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ये मैच वेस्टइंडीज ने 104 रनों से जीता।