बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को मिली एक पारी और 117 रनों की विशाल जीत के साथ रॉस टेलर (Ross Taylor) का टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। लेकिन जाते-जाते टेलर ने अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बना दिया, अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से।
टेलर ने इबादत हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की दूसरी पारी की आखिरी विकेट चटकाई और शानदार जीत के साथ टेस्ट को अलविदा कहा।
मैच का अपना पहला ओवर कर रहे टेलर की तीसरी गेंद पर इबादत हुसैन ने स्लॉग स्वीप किया, जिसपर कप्तान टॉम लैथम ने मिड विकेट की तरफ दौड़कर शानदार कैच लपका। टेलर को इस तरह से टेस्ट करियर का अंत करते देख स्टेडियम में बैठी उनकी मां बहुत खुश नजर आईं। 112 टेस्ट मैच में टेलर के करियर का यह तीसरा विकेट था।
बता दें कि टेस्ट करियर की आखिरी पारी में इबादत ने ही टेलर को आउट किया था।
@RossLTaylor bowls! Takes a wicket on the last delivery he bowls in his legendary test career. What a moment!!!!!!! #NZvBAN @TheACCnz pic.twitter.com/I4M5S33mBB
— Ed Amon (@edamoned) January 11, 2022