VIDEO: टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर Ross Taylor ने लिया विकेट, खुशी में झूम उठी स्टेडियम में बैठी मां
बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को मिली एक पारी और 117 रनों की विशाल जीत के साथ रॉस टेलर (Ross Taylor) का टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। लेकिन जाते-जाते टेलर ने अपने आखिरी
बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को मिली एक पारी और 117 रनों की विशाल जीत के साथ रॉस टेलर (Ross Taylor) का टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। लेकिन जाते-जाते टेलर ने अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बना दिया, अपनी बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी से।
टेलर ने इबादत हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की दूसरी पारी की आखिरी विकेट चटकाई और शानदार जीत के साथ टेस्ट को अलविदा कहा।
मैच का अपना पहला ओवर कर रहे टेलर की तीसरी गेंद पर इबादत हुसैन ने स्लॉग स्वीप किया, जिसपर कप्तान टॉम लैथम ने मिड विकेट की तरफ दौड़कर शानदार कैच लपका। टेलर को इस तरह से टेस्ट करियर का अंत करते देख स्टेडियम में बैठी उनकी मां बहुत खुश नजर आईं। 112 टेस्ट मैच में टेलर के करियर का यह तीसरा विकेट था।
Trending
बता दें कि टेस्ट करियर की आखिरी पारी में इबादत ने ही टेलर को आउट किया था।
@RossLTaylor bowls! Takes a wicket on the last delivery he bowls in his legendary test career. What a moment!!!!!!! #NZvBAN @TheACCnz pic.twitter.com/I4M5S33mBB
— Ed Amon (@edamoned) January 11, 2022
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
टेलर टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली, ग्लेन मैक्ग्राथ और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने ही यह खास कारनामा किया था।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि सीरीज की शुरूआत से पहले ही टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज उनके इंटनरेशनल करियर की आखिरी सीरीज होगी।
A few cricketers to take a wicket on the final ball of their Test careers to end the opposition innings
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 11, 2022
Richard Hadlee
Glenn McGrath
Muttiah Muralitharan
Ross Taylor