Ross Taylor was in tears when the New Zealand national anthem, Watch Video (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे। इस मौके पर टेलर काफी इमोशनल नजर आए। टॉस के बाद राष्ट्रगान के दौरान टेलर की आखें नम थी और अंत तक आते-आते अपने आंसू नहीं रोक सके।
टेलर के इमोशनल होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।
Ross Taylor is himself emotional while singing National anthem
— Visharad Nargotra (@Visharad_KW22) January 8, 2022
pic.twitter.com/IXfxpQr0eM
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट