रोवमैन पॉवेल के पास इतिहास रचने का मौका, वेस्टइंडीज के लिए 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
West Indies vs South Africa 1st T20I: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह...
West Indies vs South Africa 1st T20I: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 12.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के
Trending
पॉवेल अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के चौथे औऱ दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 95 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के लिए अभी तक निकोलस पूरन, क्रिस गेल और एविन लुईस ने ही यह कारनामा किया है।
टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन
पॉवेल अगर इस मैच में 86 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे कर लेंगे। पॉवेल ने अभी तक 78 मैच की 67 पारियों में 25,25 की औसत से 1414 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए अभी तक पांच ही खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। जिसमें निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मार्लौन सैमुअल्स, कीरोन पोलार्ड औऱ लेंडल सिमंस का नाम शुमार है।
बता दें कि कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उभर रहे हैं, इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़ (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।