रोवमैन पॉवेल के पास इतिहास रचने का मौका, वेस्टइंडीज के लिए 3 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
West Indies vs South Africa 1st T20I: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (24 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 12.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के
पॉवेल अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के चौथे औऱ दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 95 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के लिए अभी तक निकोलस पूरन, क्रिस गेल और एविन लुईस ने ही यह कारनामा किया है।