Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस ने ठोके तूफानी पचास,RCB ने मुंबई इंडियंस ने 16.2 ओवर में हराया

विराट कोहली (Virat Kohli( औऱ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)  के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार (2 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी

Advertisement
IPL 2023: विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस ने ठोके तूफानी पचास,RCB ने मुंबई इंडियंस ने 16.2 ओवर में हराया
IPL 2023: विराट कोहली-फाफ डु प्लेसिस ने ठोके तूफानी पचास,RCB ने मुंबई इंडियंस ने 16.2 ओवर में हराया (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2023 • 11:07 PM

विराट कोहली (Virat Kohli( औऱ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)  के तूफानी अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार (2 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई के  171 रन के जवाब में बैंगलोर ने 16.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2023 • 11:07 PM

कोहली-डु प्लेसिस की तूफानी पारी

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत तूफानी रही और विराट कोहली ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 14.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़े। कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 50वां पचास प्लस स्कोर जड़ते हुए 49 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। वहीं डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में पांच चौकों और छह छ्क्कों की बदौल 73 रन बनाए। 
 

मुंबई इंडियंस के लिए अरशद खान और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
 

तिलक वर्मा ने खेली धमाकेदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही और रोहित शर्मा,ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव कुल 48 रन के स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। lएक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतक जड़ा। तिलक ने 46 गेंदों में नौ चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 

बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट, वहीं मोहम्मद सिराज,रीस टॉप्ले,आकाश दीप,हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

Advertisement

Advertisement