Advertisement

'अब ये सिखाएगी हमें क्रिकेट', RCB ने बनाया सानिया मिर्जा को मेंटोर; फैंस जमकर कर रहे हैं ट्रोल

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपना मेंटोर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर सानिया ट्रोल हो रही हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 15, 2023 • 12:46 PM
Cricket Image for 'अब ये सिखाएगी हमें क्रिकेट', RCB ने बनाया सानिया मिर्जा को मेंटोर; फैंस जमकर कर
Cricket Image for 'अब ये सिखाएगी हमें क्रिकेट', RCB ने बनाया सानिया मिर्जा को मेंटोर; फैंस जमकर कर (Image Source: Google)
Advertisement

महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज़ 4 मार्च से होने जा रहा है लेकिन इस पहले सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने एक बड़ा कदम लेते हुए भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा को अपना मेंटोर नियुक्‍त किया है। सानिया की क्रिकेट में एंट्री से कुछ फैंस तो काफी खुश हैं लेकिन कुछ उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

टेनिस जगत में भारत का नाम रौशन करने वाली सानिया ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था और अब उन्होंने एक नई जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है। सानिया ने अपने सुनहरे करियर में 6 ग्रैंड स्‍लैम खिताब जीते और आखिरी बार उन्हें 2023 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में खेलते हुए देखा गया था। टेनिस में भारत का नाम चमकाने वाली सानिया आरसीबी के मेंटोर के रूप में कितना सफल हो पाती हैं ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल दुनियाभर की निगाहें महिला प्रीमियर लीग के पहले सीज़न पर हैं।

Trending


वहीं, सानिया के आरसीबी जॉइन करने का ऐलान खुद आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया जहां उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारा कोचिंग स्टाफ क्रिकेट की चीजों को संभालेगा, लेकिन हम दबाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अपनी महिला क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करने के लिए किसी और बेहतर शख्स को नहीं सोच सकते थे। हमारी महिला टीम की मेंटोर, एक चैंपियन एथलीट और एक पथप्रदर्शक का स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों, नमस्कार सानिया मिर्जा।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सानिया मिर्जा के आरसीबी में शामिल होने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही उन्हें ट्रोल भी किए जाने लगा। आइए देखते हैं कि फैंस उनकी नियुक्ति पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement