Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेंगलुरू के खिलाफ खाता खोलना चाहेगी मुंबई

आईपीएल 2015 में अब तक खेले गए अपने चारों मैचों में हार का मुंह देखने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आज रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खाता खोलेने

Advertisement
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Prev
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Prev ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 19, 2015 • 07:27 AM

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल 2015 में अब तक खेले गए अपने चारों मैचों में हार का मुंह देखने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आज रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खाता खोलेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई को गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और चेन्नई ने हराया लेकिन टीम वापसी करने का मादा रखती है।  आईपीएल के पिछले सीजन में भी मुंबई की शुरूआत बेहद खराब रही थी और शुरूआत के पांचों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन उसके बाद मुंबई ने सबको चौंकाते हुए शानदार वापसी करी थी और नॉकआउट तक का सफर तय किया था जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 19, 2015 • 07:27 AM

मुंबई को अभी तक सही टीम संयोजन नहीं मिल सका है। उसने कप्तान रोहित शर्मा, आरोन फिंच, पार्थिव पटेल और वेस्टइंडीज के लैंडल सिमंस को शीषर्क्रम पर आजमा लिया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पिछले चोट में चोटिल होने के कारण फिंच के खेलने की संभावनाएं बहुत कम हैं।  चेन्नई के खिलाफ कल बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का भी कोई फायदा नहीं मिला। कोरी एंडरसन तीसरे नंबर पर उतरकर सिर्फ चार रन बनाने के बाद आउट हो गए। हरभजन सिंह को ऊपर भेजने का हालांकि फायदा हुआ और उन्होंने तीन विकेट 12 रन पर गंवाने के बाद टीम को दबाव से निकालने की कोशिश की। घायल फिंच की जगह उतरे सिमंस पिछली नाकामी को भुलाकर कल उपयोगी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। मुंबई के लिये राहत की बात रोहित, हरभजन और कीरोन पोलार्ड का उम्दा फार्म रही। पोलार्ड ने राजस्थान और चेन्नई के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी करके छक्कों की बरसात की थी। 
लेकिन गेंदबाजी औऱ फिल्डिंग अभी भी मुंबई के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। टी-ट्वंटी के सबसे बेहरतरीन गेंदबाज मानें जानें वाले लसिथ मलिंगा इस आईपीएल में फीके साबित हुए हैं और विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं। जगदीशा सुचित, विनय कुमार, पवन सुयाल भी गेंदबाजी में कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। 

Trending

वहीं स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई बेंगलुरू के लिए बल्लेबाजी में क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स औऱ विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसका भी कमजोर पक्ष गेंदबाजी ही है। लेकिन कप्तान कोहली ने इस मैच में कीवी तेज गेंदबाज एडम मिलन की लौटेन की उम्मीद जताई है जिसके बाद टीम के गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

मुंबई इंडियंस : लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कोरी एंडरसन, काइरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, जगदीशा सुचित, विनय कुमार, लसिथ मलिंगा, पवन सुयाल, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मर्चेंट डी लैंग, श्रेयस गोपाल, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्ग्लाशन, अभिमन्यु मिथुन, एडिन ब्लीजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, उन्मुक्त चंद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: क्रिस गेल, मनदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, डैरेन सैमी, एडम मिल्ने, हर्षल पटेल, अबू नेचिम, यजुवेंद्र चहल, अशोक डिंडा, वरुण आरोन, निक मेडिनसन, विजय जॉल, संदीप वारियर, योगेश तकावले, रिली रोसो, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, एस बद्रीनाथ, शॉन एबट, डेविड वाइस, सरफराज खान, जलज  सक्सेना, शिशिर भवाने

Advertisement

TAGS
Advertisement