आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला बुधवार(11 मई) को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में RR ने अश्विन की अर्धशतकीय पारी के दम पर डीसी के सामने 161 रनों का टारगेट सेट किया है।
इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत देने में नाकाम रहे। इसी बीच धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर चेतन सकारिया के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। जोस ने 11 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली।
बटलर के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन मैदान पर आए जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। टीम को दूसरा झटका जायसवाल के रूप में पारी के 9वें ओवर लगा। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली और उनका विकेट मिचेल मार्श ने हासिल किया।
Delhi Capitals Need 161 Runs To Win!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 11, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #DCvRR pic.twitter.com/Z5eXWXUWmc