आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद RR की ने यशस्वी जायसाव की 41 रनों की पारी के दम पर लखनऊ के खिलाफ 179 रनों का टारगेट सेट किया है।
लखनऊ के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पहले विकेट के लिए सिर्फ 11 रन ही जोड़ सके थे। आवेश खान ने बटलर को क्लीन बोल्ड करके महज़ 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।
संजू सैमसन एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे और जेसन होल्डर के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे। संजू ने 32 रनों की पारी खेली। कप्तान का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के लिए मैदान पर जायसवाल और पडिक्कल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, जिन्होंने तीसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की। जायसवाल अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में आयुष बड़ोनी को अपना कैच थमा बैठे।
Lucknow Super Giants Need 179 Runs To Win!#Cricket #IPL #IPL2022 #RRvLSG pic.twitter.com/GdcS4qdLyU
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 15, 2022