RR vs LSG IPL 2024 Dream11 Team: संजू सैमसन या केएल राहुल? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार, 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार, 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकते हैं। जायसवाल अब तक 82 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करके 2322 रन ठोके हैं। जायसवाल के नाम टी20 फॉर्मेट में 2 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। पिछले सीजन आईपीएल में यशस्वी का बल्ला खूब गरजा था। उन्होंने सीजन में 14 मैच खेलकर 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन ठोके थे। उनका मौजूदा फॉर्म भी शानदार है ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को चुन सकते हो। केएल राहुल ने 212 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 42.31 की औसत से 7066 रन बनाए हैं।
Trending
RR vs LSG: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 24 मार्च 2024
समय - 03:30 PM IST
वेन्यू - सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
RR vs LSG, Pitch Report
यह सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीज़न का पहला मैच होगा। इस स्थान पर टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 160 रन रहा है। वहीं पहली बैटिंग करने वाली टीम को मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कम से कम 175 रन बनाने होंगे। यहा एक बैलेंस पिच देखने को मिलता है।
RR vs LSG: Where to Watch?
IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं।