Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश क्रिकेट टीम से रुबेल बाहर

ढाका, 22 जनवरी | बांग्लादेश में चयनकर्ताओं ने एशिया कप और टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को जगह नहीं दी है। एक रपट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीए) ने गुरुवार को

Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट टीम से रुबेल बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम से रुबेल बाहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2016 • 07:38 PM

ढाका, 22 जनवरी | बांग्लादेश में चयनकर्ताओं ने एशिया कप और टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को जगह नहीं दी है। एक रपट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीए) ने गुरुवार को 25 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की। हरफनमौला आरिफुल हक को पहली बार टीम में जगह मिली है। वह बांग्लादेश की अंडर-19 और अंडर-23 टीम के सदस्य हैं।

इन 25 सदस्यों में से वह टीम चुनी जाएगी जो एशिया कप और टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। रुबेल चोट की वजह से पिछली जुलाई से ही हाशिए पर चल रहे हैं। सितंबर में भारत पर आई बांग्लादेश ए की टीम में वह शामिल थे। इस दौरे में उन्हें एक और चोट लग गई थी। बीते नवंबर-दिसंबर में रुबेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सुपरस्टार्स की तरफ से छह मैच खेले थे। इसमें भी उन्हें चोट लगी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2016 • 07:38 PM

इसके बाद से वह मैदान पर नहीं आ सके हैं। रुबेल संभावित टीम में नहीं हैं लेकिन चयनकर्ता हबीबुल बशर ने टी-20 टीम में उनके लौटने की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है। अगर वह चोट से उबर जाते हैं तो उन्हें टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीम में बुलाया जा सकता है। अनामुल हक को भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से टीम में जगह नहीं मिल सकी है।

संभावित टीम : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैस, लिट्टन कुमार दास, मोसद्दक हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, नुरुल हसन, शाकिब अल हसन, महमूदुल्ला, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, शुवाग्ता होम चौधुरी, आरिफुल हक, अराफात सनी, मशरफे बिन मुर्तजा, मुस्तफिजुररहमान, अबु हैदर रोनी, अल-अमीन हुसैन, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल हसन, तस्कीन अहमद, कमरुल इस्लाम रब्बी, मुक्तार अली।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement