भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। इससे पहले गायकवाड़ ने आईपीएल में भी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीता था और अब विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए लगातार तीन शतक भी ठोक दिए हैं।
क्रिकेट की पिच पर धमाका करने के अलावा एक और कारण भी है जिसके चलते गायकवाड़ सुर्खियों में बने हुए हैं। ये कारण है उनकी लव लाइफ। जी हां, पिछले कुछ वक्त में ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि ये स्टार खिलाड़ी मराठी अभिनेत्री सयाली संजीव (Sayali Sanjeev) के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इस मामले पर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों के लिंकअप को लेकर कई अटकलें सामने आई हैं। इससे पहले सयाली ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं। इसके बाद, गायकवाड़ ने अभिनेत्री की पोस्ट पर रिएक्शन भी दिया था और दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस ने अफवाहों का बाज़ार गर्म कर दिया था।
