Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम के युवा टैलेंटेड सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ आज यानी 31 जनवरी को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतुराज ने बीते समय में घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर और आईपीएल में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन टीम में जगह बनाई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऋतुराज से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।
MSD को दिखाया था Spark: साल 2020, जी हां इसी वर्ष ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। यह सीजन चेन्नई के लिए किसी बुरे सपने जैसा था, क्योंकि यहां CSK 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत सकी थी। टीम के खराब प्रदर्शन के बीच कप्तान धोनी ने इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया था कि उन्होंने इस साल युवा खिलाड़ियों में Spark नहीं देखा।
माही का मतलब था, उनकी टीम के युवाओं में वह आग नहीं है जो खिलाड़ियों को प्रेरित करें। कप्तान के बयान के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने सभी को असली Spark दिखाया था। पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने टीम के अंतिम मुकाबलों में लगातार अर्धशतक ठोके थे। टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में उन्होंने 3 अर्धशतक के दम पर कुल 204 रन बनाएं थे।
