आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में एक बार फिर से रुतुराज गायकवाड़ का फ्लॉप शो देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और ऐसे में फैंस और सीएसके का मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा था कि इस मैच में गायकवाड़ फॉर्म में लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले गायकवाड़ ने 13 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले और ये चौके देखकर लगा कि शायद आज गायकवाड़ के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन फैंस को एक बार फिर निराशा ही मिली। नटराजन अपने स्पेल का पहला ओवर करने आए थे औऱ उनकी पहली ही गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए।
गायकवाड़ लगातार चार मैचों में फ्लॉप हो चुके हैं और अब फैंस सोशल मीडिया पर गायकवाड़ को काफी ट्रोल कर रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि रुतुराज में फिर से स्पार्क खत्म हो गया है जबकि कुछ का मानना है कि गायकवाड़ को कुछ मुकाबलों में रेस्ट देना चाहिए ताकि वो दोबारा से फ्रेश होकर आ सकें।